
सुंदरपहाड़ी )प्रखण्ड मुख्यालय समेत प्रखण्ड के विभीन्न ग्रामो में बसन्त पंचमी को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुंदरपहाड़ी चौक के निकट पिंटू, रिंकू, शुभम,अंकित,मिठुन आदि नवयुवकों ने सरस्वती माँ का प्रतिमा स्थापित कर नेम निष्ठा से पंडित के द्वारा पूजा अर्चना किया।
साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय सुंदरपहाड़ी में भी वार्डेन के नेतृत्व में छत्राओं ने सरस्वती पूजा धूमधाम से किया।इस दौरान सरस्वती माँ की प्रतिमा स्थल को सजाया गया था
और दिनों भर पूजा स्थल में भक्ति गीत से गूंजता हुआ नज़ारा देखने को मिला।उधर लोगो ने प्रसाद ग्रहण करने में शाम तक बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सरस्वती माँ का दर्शन किया।
