सुंदरपहाड़ी( सुंदरपहाड़ी में इन दिनों बिजली आपूर्ति चरमरा गयीं है। बिजली उपभोक्ताओं से मिली जानकारी अनुसार 24 घण्टा में मात्र 8 घण्टा ही उपभोक्ताओं को बिजली नशीब हो रही है। जिसमे शनिवार को करीब 9 बजे सुबह से लगातार बिजली आपूर्ति ठप है जो शाम 5 बजे तक समाचार प्रेषण तक बिजली नदारत थी।
वही भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कम मिलने से अस्त ब्यस्त है और बच्चों को संध्या बिजली नही रहने से पढ़ाई भी बाधित हो रही है। साथ ही उपभोक्तसो का कहना है बिजली सबस्टेशन सुंदरपहाड़ी में विद्युत कर्मी बिजली का सही संचालन नही कर पा थे है जिसका खामियाजा उभोक्ता भुगत रहे है।
इस बाबत सुंदरपहाड़ी समेत विद्युत सबस्टेशन से जुड़े प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामो के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से सुंदरपहाड़ी में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग किया है।