
सुंदरपहाड़ी )प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ब्लॉक केम्पस में जलमीनार वर्षो से बीमार पड़ा है।जिसका अबतक इलाज कर सम्बन्धित विभाग द्वारा चालू नही किया जा सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संवेदक ओर सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के द्वारा आनन फानन में जलमीनार का उदघाटन तो कर दिया गया परन्तु विभागीय पदाधिकारी के लापरवाही के कारण अब तक धरातल पर आम जनता को जलमीनार का फिल्टर वाला पानी पीने का नशीब नही हो पाया है।
जबकि सुंदरपहाड़ी समेत कलहझोर, अंजोड़ा आदि ग्राम में जलमीनार से पाईप वायरिंग तो कर दिया गया लेकिन पाईप द्वारा आमजनता के बीच पानी मुहैया नही कराया गया है। वही सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार अनियमितता है तो ओर क्षेत्र में क्या होता होगा ईश्वर जाने।
उधर प्रखण्ड के अधिकांश चापाकल सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण बन्द हो गया है तथा कही पाईप कम पड़ने के कारण चापाकल चलना बन्द हो गया है।जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के जनता दूर दूर से पानी लेकर पीने पर मजबूर हो गए है।
साथ ही कहि कही पहाड़ी क्षेत्र में झरना का पानी पीने को मजबूर है।इस बाबत क्षेत्र के जनता ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बंद पड़े चापाकल मरम्मती कर चालू करवाने की मांग और सुंदरपहाड़ी का जलमीनार चालू कराने की मांग पेयजल के विभागीय पदाधिकारी से किया है।
