
सुंदरपहाड़ी( त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के मतगणना में सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के 13 पंचायत में से शाम छह बजे तक तीन पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए।
जिसमे सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के बाँसजोरी पंचायत से मुखिया प्रत्यासी प्रियंका मरांडी 86 मतों से अपने प्रतिद्वंदी रोशिना माल्टो को पराजित कर बिजयी घोषित हुए, घटियारी पंचायत के मुखिया प्रत्यासी मीना मुर्मू ने 461 मतों से जीत हाशिल कर अपने प्रतिद्वंदी सोहागिनी मुर्मू को पराजित किया, करमाटांड़ पंचायत से मुखिया प्रत्यासी ऋण सोरेन ने 183 मतों से जीत हाशिल कर अपने प्रतिद्वंदी उर्मिला को पराजित किया।
साथ ही समाचार प्रेषण तक मे इन तीनो बिजयी प्रत्यासी को जीत की प्रमाण पत्र मिल गया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मे प्रखण्ड के दो पंचायत तिलाबाद एवं पहाड़पुर (रामपुर) का मतगणना चल रहा था।
