सुंदरपहाड़ी पुलिस ने टेशोबथान मोड़ में किया दो पहिया वाहन जाँच।।

सुंदरपहाड़ी )पुलिस अधिक्षक एवं उपयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सुंदरपहाड़ी थाना के बोडर क्षेत्र टेशोबथान मोड़ में थानाप्रभारी प्रवीन कुमार मोदी के नेतृत्व में शसस्त्र बल ने गोड्डा की ओर आने जाने वाले दो पहिया वाहनों का जाँच किया।

जिसमें हेलमेट,वाहन के कागजात समेत डिक्की बगैरह जांच किया गया।वही थानाप्रभारी प्रवीन कुमार मोदी ने बताया कि सघन जाँच अभियान में 9 वाहन चालकों को बिना हेलमेट ओर वाहन की कागजात के कमी के कारण

कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय गोड्डा भेजा गया।साथ वाहन चालकों के बीच हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं वाहन के सभी कागजात लेकर चलने तथा ट्रॉफिक नियम पालन करने की संदेश दिया गया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here