सुंदरपहाड़ी थाना परिषर में शांति समिति की बैठक आयोजित।।

सुंदरपहाड़ी( हिन्दुओ का पर्व होली एवं मुस्लिम के त्योहार शबे ए बरात को लेकर सुंदरपहाड़ी थाना परिषर में बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी एवं सीओ रविकिशोर राम के अध्यक्षता तथा थानाप्रभारी के उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें प्रखण्ड के सभी समुदाय के गण्यमान्य लोग क्रमशः झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू, घटियारी मुखिया प्रतिनिधि हेमलाल किस्कु, दाऊद अंसारी, कुर्बान, अनिल , शब्बीर अंसारी,हरिशचन्द्र, कुंदन,जहूर आदि गण्यमान समेत थाना के सभी पुअनि,स अ नि व पुलिस बल मौजूद थे।

वही बीडीओ श्री मरांडी ने उपस्थित लोगों को अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे देश की यही खूबसूरती है कि एक सो दोसो किलोमीटर में भाषा चेंज हो जाता है और दूसरे देशों में इस नही होता है फिर भी अनेकता में एकता है जो स्कूलों में भी उदाहरण से बताया जाता है।

इसी देश मे अबुल कलाम आजाद ओर महात्मा गांधी हुए थे जो अंग्रेजो के खिलाप लड़े ओर देश को आजादी दिलाई।साथ ही उन्होंने उपस्थित गन्मानयो से कहा कि शबे ए बरात ओर होली पर्व भाई चारे के तरह मनाये ओर गांव के लोगो भी भाईचारे ओर शोहर्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने का संदेश दे।

वही सीओ रविकिशोर राम ने भी लोगो से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील किया। साथ ही थानाप्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने शांति समिति के सदस्यों को कहा ग्राम स्तर पर ओलोग चौकन्ना रहे कोई असमाजिक ब्यक्ति हरकत न करे उस पर नजर रखे और अपवाह पर ध्यान न दे तथा थाना क्षेत्र में कोई हुड़दंग हो या किसी प्रकार की घटना हो तो थाना को सूचित करें।

इसके लिए थाना टीम घटना स्थल पहुंचकर समस्या का त्वरित समाधान करेगी।उधर बैठक में सभी उपस्थित गन्मानयो ने होली ओर शॉबे ए बरात त्योहार को लेकर अपना अपना विचार रखा और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का वादा किया।

साथ ही अंत मे थाना परिषर में सभी पदाधिकारी, थानाप्रभारी एवं गणमान्य लोगों ने अबीर एक दूसरे लगाकर होली मिलन समारोह मनाया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here