सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में गिट्टी ओभर लोड दो ट्रक जप्त।।

सुंदरपहाड़ी() सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के समीप पाकुड़ मुख्य मार्ग के सिंदरी मोड़ के निकट जिला मैनिग पदाधिकारी ने ओभर लोड व मैनिग चलान में में गड़बड़ी एक एल पी ट्रक बी आर 10- जीबी 9150 एवं एक हाइवा को जप्त किया।

जप्त ट्रक को सुंदरपहाड़ी थाना में सुरक्षार्थ हेतु रखा गया। वही थानाप्रभारी एस पी सिंह से पूछे जाने पर बताया गया कि डी एम ओ द्वारा जप्त ट्रक को सुरक्षार्थ हेतु थाना में रखा गया है तथा लिखित मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।

वही इस कार्यवाही से ओभर लोड एवं बगैर चलान चलने वाले वाहन चालक ओर वाहन मालिकों में दहशत है। साथ ही इस कार्यवाही से बचने के लिए इस प्रकार के वाहन सिंदरी से चंदना जाने वाले बाय पास सड़क में गिट्टी ओभर लोड ट्रक घुसाकर छिपकर दिन रात रख रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी सनुसार इस अभियान के भाग दौड़ में एक ओभर लोड हाइवा के चपेट में आकर एक दूध वाला यादव का भैंस चोटिल होकर घायल हो गया था। जिसे भैंस मालिक व पड़ोस के ग्रामीण दण्डित कर जुड़वाना करने के बाद बड़ी किया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here