सुंदरपहाड़ी के धोपहाडी नदी किनारे से अवैध भंडारण कोयला जप्त।।

सुंदरपहाड़ी)सुंदरपहाड़ी वनक्षेत्र के ग्राम धोपहाड़ी नदी के किनारे से कोयला माफिया द्वारा संग्रह किया हुआ अवैध कोयला वन विभाग ने जप्त किया।बताया जाता है कि वनविभाग को सूचना मिल रही थी कि कोयला माफिया द्वारा अवैध कोयला खनन कर भंडारण किया जा रहा है।

इसको लेकर वन विभाग गोड्डा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसमें डीएफओ मोन प्रकाश एवं रेंजर संजय कुमार के नेतृत्व में गोड्डा जिला एवं सुंदरपहाड़ी के वनकर्मियों ने कार्यवाह करते हुए सुंदरपहाड़ी के ग्राम धोपहाड़ी के नदी किनारे से भंडारण किया हुआ लगभग 35- 40 टन अवैध कोयला जप्त कर सुंदरपहाड़ी वन क्षेत्र कार्यालय लाया।

जिसका कीमत करीब तीन लाख के आस पास बताया जाता है। इस कांड में संलिप्त कोयला माफिया पंकज भगत, पिता कपिलदेव भगत, ग्राम बड़ा धमनी,थाना सुंदरपहाड़ी जिला गोड्डा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केश दर्ज किया गया।साथ ही अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायालय कोर्ट गोड्डा भेजा गया।

विभागीय पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध कोयला खनन करने वाले कोयला माफियाओं पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगा।इस अभियान से कोयला माफियाओ में हड़कम्प मच गयीं हैं।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here