
सुंदरपहाड़ी( प्रखण्ड के घनी आबादी वाला गांव धमनी पंचायत में में 24 घण्टा से बिजली गुम रहने से पंचायत क्षेत्र उपभोक्ता अस्त ब्यस्त हो गये है।धमनी के ग्रामीणों ने बताया कि सुंदरपहाड़ी से धमनी जाने वाला फीडर-2 का 11 बिजली पोल रामपुर नदी के समीप गिर गया है जिससे धमनी क्षेत्र का बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जो सम्पन्न वर्ग है वह तो इनभेटर बैटरी से कम चला लेते है पर गरीबों का एक मात्र साधन मिट्टी तेल था जो फिलहाल सरकार बंद कर दिया है
जिससे गरीबो का घर दो दिनों से अंधकार में डूब हुआ है।साथ ही ग्रामीण समेत धमनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से पोल का मरम्मती कर यथा सिग्रह बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग किया है।
