
सीओ ने गोचर सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले चार भूमि माफिया के खिलाफ कराया नोटिस तामिला।।
रामगढ़/रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ प्रखंड के दर्जनों क्षेत्रों में भुमि माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी गोचर जमीन अतिक्रमण कर भूमि माफिया खेती बाड़ी कर रहे हैं।ऐसे में पशुओं के चरने की जगह आज आलु गेहूं का फसल लहरा रहा है।ऐसे में कांजो पंचायत के कांजो गांव
में ग्राम प्रधान श्रवण कुंवर ने सरकारी गोचर जमीन अनावादी खाता संख्या 80 के रकवा 108 बींधा गोचर जमीन पर दर्जनों भुमि माफिया द्वारा अतिक्रमण करने के विरुद्ध 3 जनवरी 2024 को कांजो हटिया परिसर पर ग्राम प्रधान श्रवण कुंवर की अध्यक्षता सोलह आना रैयतों की बैठक कर विरोध जताया गयि था तथा निवर्तमान सीओ अभय कुमार को आवेदन दिया गया था।
सीओ अभय कुमार सरकारी अमीन सीआई तथा राजस्व कर्मचारी से कांजो में गोचर जमीन की जांच कराई तो मामला सही पाया।जिसपर सीओ ने तीन दर्जन भूभि माफिया को नोटिस तामील कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।जिसपर लगभग आधा दर्जन लोगों को छोड़कर सभी लोग गोचर जमीन से अतिक्रमण हटा लिया।
लेकिन कुछ लोगों द्वारा संरकारी आदेश का अवहेलना कर पुनः धान, गेहूं,आलु लगाकर गोचर जमीन अतिक्रमण कर लिया गया।जिसका शिकायत विगत एक माह पुर्व ग्राम प्रधान श्रवण कुंवर ने वर्तमान सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया था। ग्राम प्रधान श्रवण कुंवर के शिकायत पर सीओ प्रदीप कुमार महतो ने गुरुवार को राजस्व कर्मचारी के माध्यम से चिर भुमि माफिया को नोटिस तामील कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
