सीएसपी संचालक सें राशि छीनतई मामले में पुलिस ने बेलोरो,कैश , व हथियार के साथ पांच अपराधियों गिरफ्तार।।


एक बार रामगढ़ पुलिस को एक बडी सफलता मिला है ।और रामगढ़ पुलिस समेत 18 संदस्यी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डेलिपाथर पुलिया के पास विगत 10 अप्रैल को बोडिया सीएसपी संचालक राजेन्द्र मांझी से बेलोरो में सवार पांच हथियार बंद अपराधियों द्वारा 1.36 लाख छिनतई के 8 घंटै के अंदर सहेजना मुख्य सड़क पर पांचों अपराधियों के हथियार कै साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार दो दिनों तक अपराधियों से पुछताछ करने के बाद जरमुंडी डीएसडीपीओ कुमार शिवेंदु ने घटना के तीसरे दिन बुधवार को रामगढ़ थाना में काठीकुंड पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय तथा हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा की मौजूदगी में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता कर पुरी धटना की जानकारी दी।

विगत 10अप्रेल के डेलिपाथर पुलिया के पास बेलेरो में सवार पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बोडिया सीएसपी संचालक राजेन्द्र मांझी से 1,36लाख रुपए अपराधियों द्वारा लुट लिया गया तथा इस मामले में पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 29/23दिनाक 10/4/23 धारा395भादवी अंकित कर दुमका एसपी अंबर लकड़ा के आदेश पर एसडीपीओ जरमुंडी के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान क्रम में 18 संदस्यी टीम गठित कर टीम दुमका भागलपुर सड़क मार्ग में नाकेबंदी के सहेजना के पास एक बेलोरो जेएच4डी/0717रोका गया तो वाहन के अंदर चंदन कुमार, सुमन उर्फ़ विकास कुमार, रंजीत पोद्दार के अलावा इस कांड में विमोचन यादव तथा हलधर यादव भी शामिल था।

पुलिस को तीनों अपराधियों के पास बेलोरो में लुटे गये कैश, कागजात के अलावा दो देसी कट्टा,पांच पीस जिंदा कारतूस एक धारदार चाकू बरामद किया गया।बाद में तीनों अपराधियों से कड़े पुछताछ पर पुलिस ने हंसडीहा चौक से बिमोचन यादव तथा हलधर यादव समेत पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं पुलिस ने यह भी बताया की सीएसपी संचालक से राशि छीनतई कांड के कारित कराने में रामगढ़ और पोडेयाहाट के दो आदमी का नाम प्रकाश में आया है।

बरामद अवैध हथियार के संबंध में अलग से रामगढ़ थाना कांड संख्या 30/23धारा25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम विरुद्ध पांचों अपराधियों में
1,चंदन कुमार उम्र 32बर्ष,पे0 विद्यानंद सिंह,ग्राम,थाना लोहियानगर,जिला बेगूसराय, बिहार,
2,सुमन उर्फ़ विकास यादव, उम्र 22बर्ष,पे0स्व बजरंगी यादव,ग्राम साहेबगंज,थाना नाथनगर ललमटीया, भागलपुर 3, रंजीत पोद्दार उर्फ़ सुमन, उम्र 35बर्ष,ग्राम थाना खरीक बाजार,जिला भागलपुर
4,हलधर यादव, उम्र 19,पे0 ब्रहदेव यादव,ग्राम कस्तुरी,थाना पोडेयाहाट,जिला गोड्डा तथा
5, विमोचन यादव, उम्र 20,पे0 राजकिशोर यादव,ग्राम कस्तुरी थाना पोडेयाहाट, ज़िला गोड्डा को अंकित किया गया है।वहीं पुलिस ने बताया की अपराधियों के पास से लुटे गये 91,000 रुपए,दो देशी कट्टा, पांच पीस कारतुस,एक धारदार चाकू, के अलावा लुटकांड में प्रयोग किया गया बोलेरो वाहन संख्या JHOD/O717तथा अपराधियों का 8 मोबाइल बरामद किया गया है।

वहीं 18 सदस्यी छापेमारी दल में एसडीपीओ कुमार शिवेंदु, काठीकुंड पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा समेत18 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल हैं। वहीं एसडीपीओ कुमार शिवेंदु ने कहा कि इस कांड का मास्टरमाइंड पुलिस के पकड़ से बाहर है पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here