
सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बाल भारती आवासीय विद्यालय धोबा में छात्र छात्राओ को दीं गई रुबेला टीकाकरण।।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों द्वारा प्रखंड के बाल भारती आवासीय विद्यालय धोबा में शिविर लगाकर 9 से 12 बर्ष उम्र के 100 छात्र छात्राओं को रुबेला टीकाकरण किया गया। वहीं छात्रों से बड़े ही उत्साह से रुबेला का टीका लिया।
इस मामले में विद्यालय सचीव रामकृष्ण पंडित ने बताया कि दुसरे दिन शेष छात्रों को रुबेला का टीकाकरण किया जायेगा।
मौके पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा विद्यालय के सचीव रामकृष्ण पंडित तथा सैकड़ों छात्र मौजूद थे।
