Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
सुंदरपहाड़ी(प्रखण्ड के घटियारी पंचायत के ग्राम जाहेर टोला घटियारी के उमा देवी पति वीरेंद्र गोस्वामी ने प्रदान संस्था द्वारा सिलाई का प्रशिक्षण लेकर अपने घर के सिलाई के साथ साथ गाँव के आस पास के लोगो के कपड़े सिलाई करती है। जिससे इनके जीविका चलाने की साधन के साथ साथ अगल बगल के महिलाओं और बच्चीयों को सिलाई सिखाने का भी कम करती है।
साथ ही जीसेलपियस संस्था घटियारी से जुड़कर सचिव का पदभार संभाल कर गाँव के अन्य महिलाओं को जीविकोपार्जन का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रही है।
मालूम हो कि जो महिला घर से नही निकलती थी अभी पंचायत से प्रखण्ड तक पहुँचकर अपने साथ साथ अन्य महिलाओं को जागरूक कर उनकी समस्या का निदान करती है।
">