सिंदुरिया धर्मपुर में बिजली शाट सर्किट दो खपरेल घरों में लगी आग हजारों का समान जलकर राख,पहुंचा दमकल।।


रामगढ़, रामजी साह
रामगढ़ के सिंदुरिया धर्मपुर में कल देर रात बिजली शाट सर्किट से दो खपरैल के घरों में भयंकर आग लग गई लोगों ने चापानल,कूप से पानी लेकर घरों में लगी आग को बुझाने का असफल प्रयास किया।वहीं लोगों ने दुमका से दमकल को फोन कर बुलाया तब तक काफी देर हो चुकु थी और मकान मालिक चंपा देवी और कविता देवी के घरों में रखे अनाज कपड़ा नगदी समेत हजाउ की संपत्ति जल कर खाक हो गया दोनों महिलाएं सांस पतोहु है और दोनों की पति की मृत्यु हो चुका है।दोनों महिलाएं काफी गरीब है । अग्नि पिडीतो ने सीओ से राहत की मांग किया है

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here