
सुंदरपहाड़ी ) प्रखण्ड के सिंदरी मोड़ से चंदना जाने वाली बायपास सड़क जर्जर होकर गडढे में तब्दील हो गयी है।जिसमे आये दिन दो पहिया वाहन ओर साईकिल सवारी का दुर्घटना होने की समाचार मिलते रहती है।
मालूम हो कि उक्त बाईपास सड़क में प्रखण्ड के ग्राम बड़ा सिंदरी,राजाभिट्ठा, तिलयपाड़ा, केशाम, रत्नापङा,छोटा सिंदरी, चंदना, डमरू, गडियल,सबैकुंडी,जोलो आदि के लोग का आना जाना है जो जान जोखिम में डालकर सफर करते है।
इस मार्ग में अब तक न ही राजनेता, पंचायत प्रतिनिधि ओर न ही पदाधिकारी का ध्यान जा रहा है।जिससे इस मार्ग का मरम्मती अब तक अछूता है।
वही इस मार्ग में सफर करने वाले वाहन चालक ओर सफर करने वाले क्षेत्र के लोगो ने विभाग के वरीय पदाधिकारी से सड़क की मरम्मती कराने की मांग किया है।जिससे बड़ी दुर्घटना जैसे अनहोनी से बचा जा सके।
