सिंदरी गाँव जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर।।


सुंदरपहाड़ी ) प्रखण्ड के बड़ा सिंदरी पंचायत सिंदरी मोड़ से जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है।बताया जाता है इस सड़क होकर पंचायत के दर्जनों सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण जनता मार्ग में गिरते बजड़ते चलने औऱ प्रखण्ड मुख्यालय आने को मजबूर है।

साथ ही बताया जाता है कि कई वर्षों से यह सड़क का मरम्मती नही होने के कारण जर्जर होकर जानलेवा बन गया है।लोगो का कहना है कि इस सड़क में न ही कोई प्रतिनिधि न ही पदाधिकारी का ध्यान जा रहा है।

जिसका नतीजा आमलोग भुगत रहे है।इस बाबत बड़ा सिंदरी पंचायत के लोगो ने गोड्डा पाकुड़ मुख्य सड़क में जुड़ने वाली सड़क सिंदरी मोड़ से सिंदरी गरसम तक सिग्रह मरम्मत कराने की मांग विभागीय पदाधिकारी से किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here