सिंघम के रोल में नजर आए डाॅ.बिमल कुमार।।


सरायकेला-खरसावां:27 सितंबर को बतौर एसपी सरायकेला जिले में डॉक्टर बिमल कुमार के 2 महिने पूरे हो चुके हैं.इन दो महीनों में जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एसपी ने अपना सिंघम वाला रूप दिखाया है.
कभी शराब तो कभी अड्डा बाजी तो कभी वारंटियों की गिरफ्तारी जैसे अभियान चलाकर आम लोगों में चर्चित हो चुके एसपी डॉक्टर बिमल ने बताया कि पुलिस की छवि जनता में सहयोगी और अपराधियों में विरोधी की बने तभी जिला अपराध मुक्त होगा.वे बोले कि बहुत जल्द विभिन्न थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक बार दो-तीन घंटे के लिए बैठना शुरू करूंगा ताकि लोगों को पुलिस से हरसंभव मदद मिले.
आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में‌ शाम 4.00 बजे के बाद अचानक अड्डाबाजी के खिलाफ अभियान चला रहे थानेदारों‌ का मनचलों पर भी खौफ नजर आया और भगदड़ मच गई.एसपी के साथ आदित्यपुर और गम्हरिया में ताबड़तोड़ अभियान के बाद आम लोगों को राहत की सांस लेते देखा जाएगा.हालांकि ज़्यादातर जगहों पर अड्डा बाजी करते युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है लेकिन दुर्गा पूजा और‌ नवरात्र के समय शराबियों,नशेड़ियों और अड्डा जमाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी.
सरायकेला एसपी के दो महिने का कार्यकाल ही चर्चा का विषय बना हुआ है जो चौक-चौराहों पर पुलिस अलर्ट मोड पर है.आम लोग भयमुक्त होकर एसपी को सूचना दे रहे हैं और यही वजह है कि जिले में एसपी का सिंघम वाला रोल चर्चा में है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here