मालदा डीआरएम यतीन्द्र कुमार ने बताया कि साहेबगंज रेलखंड को जल्द ही एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। भागलपुर से मुंबई के लिए जाने वाली ट्रेन का विस्तार मालदा से करने की प्रक्रिया चल रही है।इस प्रक्रिया को अगले चंद दिनों में पूरी कर उस ट्रेन का परिचालन मालदा से करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बंद किए गए विभिन्न पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू कर दी गई है। जल्द ही पहले की तरह सामान्य रूप से विभिन्न रेल खंडों के लिए संचालित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
">