कमल लोचन सिंह की रिपोर्ट,
गोमिया: प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों में इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्यौहार ईद ए मिलादुन्नबी धूमधाम से आपसी सौहार्द्र के बीच मनाया गया.
सारम पूर्वी पंचायत के लाल बांध में चार पंचायतों के लोग झंडा लिए इकट्ठा हुए तथा वहाँ से मुख्य मार्ग से घूमते हुए सारम बाज़ार से होकर सुभाष चौक तक गये.
इस जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ साथ हिन्दू भाईयों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया. जुलूस का नेतृत्व आजसू पार्टी के प्रखण्ड कार्यकारी मिथुन चंद्रवंशी, जयप्रकाश तिवारी, कांग्रेसी नेता राम किशुन रविदास, लाल मोहम्मद, अनवर खान, मो.मोकिम, मो.जाफिर, मुखिया अनारकली, मुखिया शोभा देवी, सुरेन्द्र यादव के साथ साथ बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो कर रहे थे.
जुलूस-ए- मोहम्मदी में लोग सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारे लगा कर मो. साहब के प्रति अपना एहतराम जता रहे थे.
इस्लाम के अनुयायीओं के अनुसार यह आपसी भाईचारे के त्योहार है.इस दिन को रात में नमाज पढ़ी जाती है तथा जलसे का आयोजन किया जाता है. साथ ही मो. साहब की शान में नज्म पढ़े जाते हैं.