
झारखंड, संथाल परगना के केवल मात्र चार जिले अंतर्गत ( दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ ) निवास कर रहे खेतौरी जाति ने केंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षित रवैय से क्षुब्ध हो आज सामूहिक बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में खेतोरी जाति के द्वारा वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय।

दुमका जिले अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के सरंगपानी ग्राम में खेतौरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा, संथाल परगना के बैनर तले आहूत आज दिनांक 05/03/2024 की बैठक में हजारों की संख्या में उपस्थित खेतौरी जाति ने अपनी मांग ( खेतौरी जाति को मिले आदिवासी का दर्जा ) पूरा ना होने तक ( जब तक सरकार हमें पुनः आदिवासी का दर्जा नहीं देगी, तब तक…. ) खेतौरी जाति सभी प्रकार के वोट का बहिष्कार करेंगे।
