साइबर अपराध पर प्रशासन की बड़ी कारवाई;एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

साइबर अपराध पर प्रशासन की बड़ी कारवाई;एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।

जामा(दुमका) * पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के आदेशानुसार जामा पुलिस ने नाचनगड़िया पंचायत के विजयबांध गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर आज रविवार को जेल भेज दिया है।जबकि चिकनिया एवं कर्माटांड जामताड़ा के तीन अन्य साइबर अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार काफी दिनों विजयबांध एवं चिकनियां गांव में साइबर अपराधियों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। जिसमें चिकनीया गांव केन्द्र बना हुआ है,जहां दर्जनो युवा साइबर नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि यहां एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है जिसके तार जामताड़ा से जुड़े हुए हैं।कई बार ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी लेकिन छापेमारी के पूर्व अपराधी भागने में सफल हो जाते रहे। गौरतलब है कि दोनों गांव के आलावा आस पास के कई युवा इसमें सम्मलित हैं। लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर होने में कामयाब रहे हैं।
लेकिन इस बार एक साइबर अपराधी के पुलिस के गिरफ्त में आ जाने से इसमें जुड़े कई अन्य युवक अब बच नही पाएंगे। गिरफ्तार युवक से पुछताछ में कई अन्य युवक के शामिल होने की पुष्टि हुई है। मामले में अनुसंधान करने और तहकीकात करने पर एक बड़े साइबर रैकेट का भंडाफोड़  हो सकता है और चिकनिया एवं आस पास के दर्जनों संलिप्त युवा गिरफ्त में आ सकते हैं। दरअसल बीते शनिवार को जामा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय बांध एवं चिकनिया गांव के आस पास नदी किनारे झाड़ी के पास बैठकर चार-पांच की संख्या में लेपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से लोगों को कॉल कर या लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा हैं।  जिस पर संज्ञान लेते हुए जामा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया और पुलिस ने विजयबांध गांव में छापेमारी कर 4 – 5 की संख्या में साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को घेरा लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर उसमें से तीन भागने में सफल रहे। जो चिकनिया एवं जामताड़ा, कर्माटांड के बताए जाते है। जबकि एक आरोपी संतोष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से पुलिस ने 3 स्मार्ट फोन,एक की पैड फोन एवं एक लेपटॉप बरामद किया है।जबकि पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष मंडल के निशानदेही पर चिकनियां गांव से फरार आरोपी सुनील मंडल उर्फ खटका के घर से एक स्मार्टफोन, एक गोदरेज कंपनी का एसी एवं दो हैवेल्स कंपनी का सिलिंग फेन बरामद किया गया। जिसे जब्त कर थाना लाया गया है।थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि जब्त समान ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदे गये हैं। इन स्मार्ट फोन एवं लेपटॉप का उपयोग साइबर ठगी करने में प्रयुक्त किया जाता था। जिसे विधिवत जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया है। साथ ही गिरफ्तार साइबर आरोपी संतोष मंडल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार,थाना प्रभारी अजित कुमार, एसआई प्रभाष कुमार वर्णवाल, सतीश चंद्र राय,सुरेंद्र मुर्मू एवं गार्ड पुरुषोत्तम प्रसाद यादव शामिल थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here