राजकीय गणतंत्र मेला का भव्य समापन शनिवार एवं रविवार संध्या रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान 10 एवं 11 फरवरी की शाम गीत-संगीत, नृत्य, मुशायरा एवं हास्य कवि सम्मेलन की प्रस्तुति होगी जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से नामचीन कलाकार शामिल हो रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इसके अलावा दोनों दिन स्थानीय नगर भवन में बौद्धिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है जिसमें सेमिनार के अलावा चित्रकला एवं छात्र-छात्राओं के बीच परिचर्चा का कार्यक्रम शामिल है। उक्त सभी कार्यक्रम के सफल एवं त्रुटिहीन आयोजन को लेकर गुरुवार शाम अनुमण्डल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में गणतंत्र सप्ताह समारोह आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक के दौरान विभिन्न आयोजन से संबंधित समिति का गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया। बैठक में नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता बिजय मंडल, अभिनव कुमार व मुकेश कुमार, राजेश झा, सुरजीत झा, रंजन कुमार, ओमप्रकाश शुक्ला, हाजी इकरारुल हसन, मनीष कुमार सिंह, पवन सिंह, संजीव झा, नवल बिहारी झा, प्रीतम गाडीया, मो. किरमान, मो. इंतेखाब आलम, शक्ति कुमार, संतोष निराला, प्रियव्रत परमेश, अमरेन्द्र सिंह, मो0 इब्राहीम एवं कुमार आनंद शामिल हुए।