गोड्डा:जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तहत शनिवार को समारोह के तीसरे दिन रविवार शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन छात्रा आयुषी सोलंकी ने बड़े सधे हुए अंदाज में किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार , जिला नजारत उपसमाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, जिला खेलकूद एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा एवं कोमल कुमारी, परिक्ष्यमान उपसमाहर्तागण, आयोजन समिति सदस्यों में श्री सुरजीत झा, दिलीप तिवारी, नवल बिहारी झा, सुनील मित्रा, मो0 इस्लाम, अमरेन्द्र सिंह, मो0 असलम परवेज, सिपुल कुमार दुबे, धर्मेंद्र कुमार एवं संगीता कुमारी के अलावा सहयोगियों में सत्यकाम राहुल, पंकज यादव एवं विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कस्तुरबा विद्यालय महागामा, नवप्रभात मिशन स्कूल, महर्षि मेंही आदर्श पब्लिक स्कूल, भारत-भारती पब्लिक स्कूल, गुरुकुल डांस किंगडम, महिला महाविद्यालय, नेशनल स्टडी सेन्टर, सेंट जोसेफ स्कूल, संत मेंही स्कूल चाँदनी चौंक, पी एंड डी एकेडमी, टेंडर हर्ट स्कूल, अनंता प्लस टू, नटराज एकेडमी एवं ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन एवं अभिनय प्रस्तुत की गई।