सुंदरपहाड़ी(बरहेट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जिला गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड में विभिन्न पंचायत में विभिन्न विभाग से बनने बाले दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास क्षेत्रीय सांसद बिजय कुमार हांसदा द्वारा बुधवार को किया गया।
जिसमें प्रखण्ड के ग्राम जबरदहा,कंगानाला में पुलिया निर्माण,दाहु बेड़ा से दंडोगोड़ा ग्राम तक पथ निर्माण,पहाड़पुर ग्राम केअगनबाड़ी केंद्र से डंडोगोंडा तक पथ निर्माण,तिलाबाद काशीतोला मोड़ से प्रधान टोला तक पीसीसी पथ निर्माण,डोमडीह ग्राम एवं दिघीबथान ग्राम के बीच नाला में पुलिया निर्माण
,सुन्दरमोड बारू टोला ग्राम से पत्ता टोला तक पीसीसी पथ निर्माण,पट्टाटोला से सुन्दरमोड हटिया चोक तक पीसीसी पथ निर्माण,महुवाताड़ दो बटिया से पीपल पेड़ तक पीसीसी पथ निर्माण,जबलपुर जागीर ग्राम में राजा हांसदा के घर से सरकारी तालाब तक पीसीसी निर्माण शामिल है जो सासद बिजय कुमार हांसदा के द्वारा विभिन्न विभाग के योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, थानाप्रभारी प्रवीण कुमार मोदी,विभागीय पथनिर्माण एई जेई, एसडीओ सहित सांसद प्रतिनिधि सुबल मण्डल, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू,सचिव मु0 आलम अंसारी समेत दर्जनों झामुमो कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।