आज महागामा में अशोक कुमार सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि
सर्वप्रथम चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग को लेकर इसरो की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई …इसरो के महान वैज्ञानिकों की दिन रात की मेहनत का यह फल है कि भारत चंद्रमा पर पहुंचने वाला चौथा देश बना है …देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज देश चौमुखी विकास कर रहा है …
साथ ही साथ आज मैं भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जिनके अथक प्रयास और मेहनत से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सम्पर्क यात्रा सफल रही और लोगों की भीड़ ने विरोधियों के दांत खट्टे कर दिए।
वही भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने विधायक के आरोप पर कहा कि देखिये सबसे पहले तो मैं बिधायक के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता क्युकी वो एक महिला है और महिलाओ को हम हमेसा आदर करते है और रहेंगे… लेकिन ज़ब बात हमारे समाज क्षेत्र के लोगो पर आती है तो जबाब भी देना उचित है.
पिछले कुछ दिनों से मैं भी देख रहा हूं की बिधायक अप्रत्यक्ष रूप से मुझे टारगेट करने की कोशिश में लगी है अब इसे क्या कहे… मैं समाज हित में कार्य हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ तब से लेकर अब तक मैं बिना रुके लगातार क्षेत्र के परेशानियों को समझने के लिए जनता के बिच जा रहा हूं जहाँ वर्तमान विधायक और की पोल खुल रही है और लोग मुझपर अपना विस्वास भी दिखा रहे है…ये बात शायद हमारे कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डे सिंह को नगवार पहुंची और वो मेरे नाम को खराब करने के लिए लगातार अपनी झूठी दलील दे रही है
काला चश्मा पहनने बाले को हर कोई वैसा ही दिखता है… इन 4 सालो में महगामा की धरती पर इनके सरक्षण में कितने अनैतिक कार्य हो रहे है बालू कोयला और जमीनो की हेरा फेरी इनके संरक्षण में खूब फल फूल रहे है…
देखिये आरोप लगना ये इनकी समस्या नहीं बल्कि इनके शिर्ष नेतृत्व ही ऐसी है जो समाधान से ज़्यदा समस्या पर बात करती है…रही बात इनके आत्मविश्वास की तो बेबुनियादी आरोप लगाकर कहीं न कहीं ये अपनी गलती छुपाने की कोशिश में है जनता इन्हे अब जान चुकी है एक बार मौका दिया था लेकिन अपने और समाज के एक विशेष लोगो के हित में इन्होने अपने चार साल गवा दिया और अब अंतिम में दुसरो की झूठी कमी निकाल कर अपना बचाव करना चाहती है जो अब इनके हित में नही है..
हमारे सांसद ने गोड्डा के लिए जितने कार्य किये है उसको पचाना मुश्किलों है इनके लिए और शायद अब जनता इनको चुनाव में अच्छे से जबाब देगी..
सांसद ने गोड्डा के लिए जितने कार्य किये है उसको पचाना मुश्किलों है,अशोक कुमार सिंह।।
">