
गोड्डा:आज दिनांक 06/11/2023 को “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के द्वितीय चरण अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत- विश्वासखानी (प्रखंड – महागामा ) एवं ग्राम पंचायत- भगैया (प्रखंड – ठाकुरगंगटी) की ग्राम विकास योजना (VDP) बनाने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान चयनित ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम विकास प्लान(VDP) तैयार करने एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा उक्त ग्रामों को विभागीय योजनाओं के लाभ से शत् प्रतिशत आच्छादित करने के उद्देश्य से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गई।
उक्त ग्राम सभा में जिले के विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम वासियों को विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा सह जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा जिला कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई साथ ही साथ कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा:- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सहित अन्य बिंदुओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
श्रम अधीक्षक संजय आनंद के द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी क्रमवार देखकर ग्रामीणों को श्रम विभाग के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी ,गोड्डा मुकेश कुमार के द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड फसल राहत बीमा योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ज़िला आपूर्ति,ज़िला पशुपालन, ज़िला उद्यान ,अग्रणी ज़िला प्रबंधक ,सिविल सर्जन,गोड्डा ,कार्यपालक अभियंता-REO,स्पेशल-डिवीज़न, पेयजल,लघु,सिंचाई, ज़िला योजना पदाधिकारी,ज़िला शिक्षा पदाधिकारी,ज़िला शिक्षा अधीक्षक,ज़िला गव्य विकास सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में क्रमवार जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उक्त योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व की प्रक्रियाओं को गति प्रदान करना है,साथ ही साथ सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता के स्तर में सुधार लाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय स्तर के विकास और प्रभावी स्थानीय शासन के मॉडल इस प्रकार बनाना जिससे आस-पड़ोस की पंचायतें प्रेरित और प्रोत्साहित होकर उन मॉडल को सीखने और अपनाने के लिए तैयार हों। चिंहित आदर्श ग्राम को स्थानीय विकास के ऐसे केंद्रों के रुप में विकसित करना जो अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित कर सकें।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
