
गोड्डा:समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त ,गोड्डा स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग गोड्डा द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदया, गोड्डा के द्वारा निम्न बिंदुओं यथा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत व्यय की स्थिति, पंचायत विकास सूचकांक से संबंधित डाटा सत्यापन से संबंधित स्थिति,पंचायत भवन की स्थिति, बीपीआरसी से संबंधित प्रतिवेदन की स्थिति, पंचायत में बायोमेट्रिक की स्थिति, पंचायत स्तरीय कर्मियों की रोस्टर से संबंधित चर्चा, मोबिलाइजर की सूची से संबंधित चर्चा, पंचायत भवनों में पंचायत ज्ञान केंद्र का स्थापना से संबंधित विचार विमर्श, पंचायत स्वयंसेवक की स्थिति, वित्तीय वर्ष 22- 23 में 15वें वित्त आयोग, क्षमता विकास, बाल सभा, महिला सभा ,पंचायत ज्ञान केंद्र, पंचायत सुदृढ़करण एवं उनके उपयोग, उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा 15वें वित्त के तहत् संचालित विभिन्न योजनाओं का सभी ग्राम पंचायतों को सही से सही योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। पारदर्शिता एवं अगला सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खर्च की गई राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर प्रमुख एवं समिति के सदस्यों के साथ तथा ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए 15वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करें।
*इस मौके पर* जिला पंचायत राज पदाधिकारी गोड्डा, डीपीएम ,गोड्डा, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
