ससमय एवं सही मात्रा में लाभुकों को खाद्यान्न मिले इसे सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश।।


ग्रामीण आवेदन, दैनिक सामाचार पत्रों, सोशल मिडिया आदि अन्य माध्यमों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रहे थे कि, जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा माह अगस्त 2023 एवं सितम्बर 2023 में लाभुकों को दिग्भ्रमित कर खाद्यान्न को अनुमान्यता (Entitlement ) से कम मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में विगत दिनों में कई जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी की गई है।

शिकायत आवेदन एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसे मामले जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी प्रकाश में आये है। उक्त के आलोक में जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को और दुरूस्त करने लाभुकों को सही मात्रा/समय पर खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं तथा उनकी अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी गोड्डा, कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा समेत जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंड के पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उपायुक्त, गोड्डा के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 8 दिनों के अंदर शत प्रतिशत खाद्यान्न का DSD सुनिश्चित कराएं एवं DSD निविदा में अंकित वाहनों से ही खाधान्न का ढुलाई कर निविदा के अनुरूप गाड़ियों की संख्या उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया एवं जिला परिवहन पदाधिकारी उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की जांच सुनिश्चित करेंगे।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान में अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर माह में आवंटित खाद्यान्न की मात्रा, उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न की मात्रा, वितरित खाद्यान्न की मात्रा, वितरण पश्चात् अवशेष खाद्यान्न की मात्रा, जन वितरण प्रणाली दुकान का भौतिक स्टॉक संबंधित बिंदुओं पर जांच सुनिश्चित कर विहित प्रपत्र का प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश उपायुक्त, गोड्डा के द्वारा दिया गया।
मौके पर लाभुकों से भी फीडबैक लिया जा रहा है कि उन्हें ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन ताकि सही मात्रा में ही अनाज मिले, अपवाद से अनाज का उठाव समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here