सर्दियों में धनिया, मेथी और पालक को ग्रो करने का आसान तरीके।।

सर्दियों में धनिया, मेथी और पालक को ग्रो करने का आसान तरीके।।

सर्दियों में धनिया, मेथी और पालक को ग्रो करने का सबसे बेस्ट टाइम होता हैं। आप मेरी बताई गई विधि से बहुत आसानी से इन्हें गमले या ग्रो बैग में उगा सकते हैं। सबसे पहले इनके बीज खरीद लीजिए जो कि कृषि बीज भंडार की दुकान पर या ऑनलाइन बहुत आसानी से मिल जाएंगे। फिर इन बीजों को उगाने से पहले रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए, ताकि बीज अच्छे से फुल जाए।

अगले दिन 60% मिट्टी और 30% गोबर की खाद और 10% रेत (बालू) लीजिए, फिर तीनों को अच्छे से मिक्स करके अलग-अलग गमलों या ग्रो बैग में भर दीजिए। फिर इन बीजों को पानी में से निकालकर मिट्टी के ऊपर चारों तरफ बिखेर दीजिए और मिट्टी से बीजों को अच्छे से ढ़क दीजिए। इसके बाद पानी डालकर सभी गमलों या ग्रो बैग को ऐसे जगह रख दीजिए, जहां सुबह की 4-5 घंटे की धूप आती हो। इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाकर रखें लेकिन ज्यादा पानी ना डाले, नही तो बीज गल भी सकते हैं।

लगभग 5-7 दिन में इन सभी के बीज अंकुरित होने लगेंगे और 25 से 30 दिन में इनको हार्वेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट पसंद आया हो तो Like जरूर करें, धन्यवाद

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here