सरकार ने खुद माना है कि गोड्डा जिला अंतर्गत कुड़माली बोलने वालों की संख्या वर्ष 2011 में 37234 थी .
वर्ष 2021 में यह आंकड़ा निश्चित तौर पर 70000 के करीब होगा।
फिर सरकार ने ऐसा कौन सा नीति निर्धारण कर कुड़माली को जिला स्तरीय नौकरियों से गोड्डा जिला समेत संथाल परगना से हटा दिया?
उत्तर मिला है कि कुड़माली को जोड़ने के लिए सरकार के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन मैं आपको निश्चित करता हूं कि कुड़माली की लड़ाई में लड़ता रहूंगा।
हेमंत है तो दिक्कत है!
">