
क्या पूर्वी जमशेदपुर से सिखों के लिए उम्मीदवारी को तैयार हैं मिंदी?
जमशेदपुर:रिफ्यूजी कॉलोनी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन और जमशेदपुर पूर्वी के निवासी समाजसेवी हरमिंदर सिंह मिंदी ने आज एक मुलाकात में कहा कि झारखंड में सिखों को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नजरंदाज किया गया है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.उन्होने कहा कि सिर्फ पूर्वी जमशेदपुर में हमारी आबादी इतनी है कि हम रिजल्ट बदल सकते हैं और बदलने की कोशिश भी करेंगे.
श्री मिंदी ने कहा कि हमें न लोकसभा न राज्यसभा और न विधानसभा के लायक समझा जा रहा है इसलिए अब समय आ गया है जब मान-सम्मान की लड़ाई लड़नी होगी.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि अगर सिख समाज चाहे तो मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन फिलहाल कोई हड़बड़ी नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम एक युवा सिख सम्मेलन बुला रहे हैं जिसमें सिखों को अगली सरकार से किन मुद्दों पर मांगे रखनी है उस पर चर्चा करेंगे.साथ ही दूसरे राज्यों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा होगी हालांकि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं होगा बल्कि पंजाबी भाषियों के अधिकार व सम्मान की सुरक्षा को लेकर एक पहल होगी.उन्होने कहा कि बहुत जल्द ही समय, स्थान और तारीख बताएंगे जिसमें समाज के सभी संगठनों और गुरूद्वारा कमेटियों को आमंत्रित करेंगे.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मिंदी जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव मैदान में उतरेंगे.फिलहाल सिख समाज के दर्जनों फोन उन्हें रोजाना आ रहे हैं कि आप विधानसभा चुनाव लडें.हालांकि हरमिंदर सिंह मिंदी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं और नामांकन दाखिल करने का ज्यादा समय भी नहीं है लेकिन कुछ तो होना तय है.
