समाज कल्याण व पोषण अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक।।

उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में समाज कल्याण व पोषण अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों एवं पूर्व में की गई बैठक की बिदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराया जाए।
वैसे आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सहायिका या सेविका जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया में सहयोग नहीं की जा रही है उनके विरुद्ध संबंधित पदाधिकारी के द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को सूचित करें।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार सहित संबंधित विभाग विभाग के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here