जिला शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तहत वार्ड नंबर -11 चपरासी मोहल्ला में जनऔषधि सप्ताह दिवस के चौथे दिन की जन औषधि जन जागरण अभियान के तहत रंगोली बनाकर एवं रैली आयोजित कर जन जागरण अभियान चलाया गया ।
मोहल्ले वासियों को जन औषधि दवा के उपयोग लाभ एवं उपलब्धता के बारे में ए एन एम रीना कुमारी के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी ए एन एम संगीता कुमारी, बी टी टी बेबी कुमारी सहिया अनिता कुमारी, दीप्ति कुमारी, रानी देवी एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
">