
उपविकास आयुक्त गोड्डा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में आयुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
आयुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों पर स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के द्वारा बाईक चलाए जाने के विरूद्ध जांच अभियान चलाने, इसके अलावे हिट एंड रन से संम्बधित मामलों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त के द्वारा सभी प्रखण्डों में लगातार जांच अभियान चलाकर बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी से इस माह में की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली।
आयुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को सरकारी मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श की गई।
आयुक्त के द्वारा विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में देर ना करें ।
आयुक्त के द्वारा परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद थे।
