
गोड्डा जिला अंतर्गत बाल विकास विद्यालय गोड्डा एवं भारत भारती स्कूल गोड्डा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषयों में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उक्त बैठक में काफी संख्या में विद्यालय के छात्र तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा, तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रति वर्ष देश में
तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है इन सब को देखते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ।
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष कि नहीं होती सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है , अतः इन सबको देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवारजनों की सहायता प्राप्त करें जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई सके।
विधालय के सभी विधार्थियो को सड़क मे Propaper Demostration दिया गया। साथ ही साथ सभी को GOOD SAMIRITAN के बारे मे अवगत कराया गया ताकि अगर कोई भी सड़क हादसे का शिकार हो गया हो तो उसे अस्पताल पाहुचाएं जाए अथवा हेल्पलाइन NO पर कॉल कर यथासंभव सहायता किए जाए।
मौके पर जिला परिवहन विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
