सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।।

जामा थाना क्षेत्र के चुटोनाथ पहाड़ के मुख्य द्वार के समीप रविवार को दोपहर ट्रक और बाईक में आमने सामने टक्कर में बाईक सवार एक युवक ने घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान फुलो झानो मेडिकल कालेज दुमका में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक द्वारा चुटोनाथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे बाइक सवार को आमने सामने की जोरदार टक्कर मार दिया गया।टक्कर मार देने से एक युवक बाइक सहित ट्रक के अंदर हंस गया और ट्रक चालक ने बाइक सहित खरीदते हुए लगभग 200 मीटर ले गया जिसमें फंसे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए फुलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया दोनों दोस्त बताए जाते हैं दोनों ही दुमका केवट पाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और रिश्ते में पिता-पुत्र बताया जा रहा है
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक के लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई है। घटना के सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एवं एसआई भीमशंकर महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची हुई लेकिन जामा थाना के सतर्कता से जाम नहीं लग लगाने दिया गया स्थानी लो आक्रोशित स्थानीय लोगों के जाम लगाने के प्रयास को निष्फल कर दिया गया दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के दुधानी मोहल्ले के केवटपाडा़ मोहल्ले का बताया जाता है एक का नाम राजेश हैं जो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी आफिस में कम्प्यूटर आपरेटर पर कार्यरत हैं जबकि दूसरे का नाम कन्हैया है दोनों दोस्त है बताया जा रहा है टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर जे एच फोर के 3630 है। जो कि ट्रक दुमका से जामताड़ा की ओर जा रही थी जबकि बाइक सवार चुटोनाथ से पूजा कर वापस दुमका लौट रहा था।
बाइक सवार युवक का बाइक जे एच 10 बी 8836 नंबर है दोनो ही वाहनों को जामा थाना द्वारा जब्त कर लिया गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here