संजय सेठ को न मराठा न सिख समाज बर्दाश्त करेगा-हरमिंदर मिंदी।।


बर्खास्त हों मंत्री,कभी टिकटें काटेंगे, कभी धर्म को अपमानित करेंगे क्या ये परंपरा है।
जमशेदपुर:भाजपा को सिख विरोधी करार देने पर तूले रिफ्यूजी कॉलोनी गुरूद्वारा के चेयरमैन हरमिंदर सिंह मिंदी ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को माफी मांगनी थी तो जाकर पटना के दरबार साहिब में नाक रगड़ते और नतमस्तक होते.वे बोले रक्षा मंत्री होकर उन्होंने दो समुदायों का अपमान कर दिया है जिसे न सिख समाज और न मराठा समाज बर्दाश्त करेगा.उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी की तुलना न तो गुरु गोविंद सिंह महाराज और न ही शिवाजी महाराज से की जा सकती है.
मिंदी ने कहा कि सभी धर्मों में एक से बढ़कर एक महापुरुष हुए हैं जिनकी तुलना किसी भी नेता को राजनीतिक लाभ के लिए किसी गुरु,संत या महात्मा से नहीं करनी चाहिए.उन्होने कहा कि संजय सेठ को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देकर जन्मस्थान दरबार साहिब गुरुद्वारे में माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि सिखों को किसी को भी धार्मिक अपमान पर माफ़ी देने का अधिकार नहीं है.अगर ऐसा हुआ तो यह परंपरा बन जाएगी और कोई भी व्यक्ति हमारे गुरूओं या धर्म का अपमान कर माफी मांग लेगा.मिंदी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के हिंदू धर्म की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को गुरु गोविंद सिंह से तुलना करने को लेकर दिए गए बयानबाजी की कड़ी निन्दा की है.
उनका कहना है कि पहले तो भाजपा ने 7 लाख वोटर पर किसी पंजाबी को टिकट न देकर इस विधानसभा चुनाव में अपनी मानसिकता का परिचय दिया और फिर अब उसी पार्टी के केंद्रीय मंत्री का बयान शर्मनाक है जो माफी योग्य नहीं है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here