सुंदरपहाड़ी( एक संवाददाता) प्रखण्ड के चंदना वन धन विकास केंद्र में इसी ओर ओबी सदस्य को द्वितीय चरण का दूसरा दिन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समूह को सिएल एफ के द्वारा दिया गया राशि को वापस करने के सम्बंध में बताया गया। साथ ही सीएलएफ के जरिये कोन कोन से लाभ है
उसके विषय ओर गरीब दीदी के बुनयादी जरूरत , फुजूल खर्च , उद्देश्य को देखते हुए राशी को खर्च करने के विषय मे भी समूह के दीदियों को बताया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड के इसी ओर ओबी के सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया। वही प्रशिक्षण जेएस एल पियस के प्रशिक्षक वलीउल्लाह सेख एवं सीसी श्रवण कुमार के द्वारा दिया गया।
">