श्रद्धापूर्वक एक सही शासक का चयन करना चाहिए | देश में खुशहाली की वजह भगवा है,मुन्नी झा।।

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों और 7चरणों में चुनाव हो रहीं है,पाँच साल में एक बार जनता की परीक्षा होती है, उस पर उनके आगामी वर्ष का आधार बनता है। प्रबुद्ध आत्माओं की परीक्षा का भी कभी-कभी समय आया करता है। त्रेता में दूसरे लोग कायरताग्रस्त हो चुप हो बैठे थे, तब रीछ बन्दरों ने वह परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701

द्वापर में पाँच पाण्डवों ने भगवान का मनोरथ पूरा किया था। पिछले दिनों गुरु गोविन्दसिंह के साथी सिखों ने और समर्थ गुरु रामदास के शिवाजी आदि मराठा शिष्यों ने ईश्वर भक्ति की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। नव-निर्माण की ऐतिहासिक वेला में अब फिर प्रबुद्ध तेजस्वी, जागृत और उदात्त आध्यात्मिक भूमिका वाले ईश्वर भक्तों की पुकार हुई है।

यह समय ईश्वर से नाना प्रकार के मनोरथ पूरे करने के लिए अनुनय विनय करने का नहीं, वरन उसकी परीक्षा की कसौटी पर चढ़कर खरे उतरने का है। युग की पुकार ईश्वर की इच्छा का ही सन्देश लेकर आई है। माँगने की अपेक्षा देने का प्रश्न सामने उपस्थित किया है और अपनी भक्ति एवं शक्ति को खरी सिद्ध करने की चुनौती प्रस्तुत की है।

इस विषम बेला में हमें विचलित नहीं होना है वरन श्रद्धापूर्वक एक सही शासक का चयन करना चाहिए | देश में खुशहाली की वजह भगवा है,, और हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ा है!!

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here