
राज्य सरकार ने गढ़वा के कल्याणपुर में निर्माणाधीन समाहरणालय के सामने बिरसा मुंडा स्मारक-सह-हेलीपैड पार्क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इस पार्क के निर्माण की लागत लगभग 13 करोड़ रुपए होगी एवं यह पार्क गढ़वावासियों के लिए एक अनुपम उपहार होगा। नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार के उपक्रम JUIDCO द्वारा इस विशाल एवं भव्य पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क के मध्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की एक आदम कद प्रतिमा लगेगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मैंने इस बात का दुख व्यक्त किया था कि पूरे गढ़वा जिले में भगवान बिरसा मुंडा की एक भी प्रतिमा नहीं है। ठीक उसी दिन मैंने माननीय मुख्यमंत्री से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अनुरोध किया था। आज गढ़वावासियों की एक चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इसके लिए मैं पूरे गढ़वावासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ।
गढ़वा में एक अदद् पार्क की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मैंने देखा है कि शहरवासी अहले सुबह चिनियाँ रोड होते हुए हेलीपैड तक मॉर्निंग वॉक करने आया करते हैं। मॉर्निंग वॉक के अलावा पूरे शहर में बच्चों एवं अन्य के मनोरंजन का कोई साधन भी नहीं है। यह पार्क गढ़वा के लिए एक अमूल्य धरोहर होगी, जहाँ लोग सुबह-शाम जाकर रिलैक्स हो सकेंगे,वॉक कर सकेंगे, व्यायाम कर सकेंगे तथा अपने अतिथियों को भी यहाँ ले जा सकेंगे। इस पार्क में एक भव्य एवं विशाल इंट्रेंस प्लाजा होगा। इसी इंट्रेंस प्लाजा में टिकट काउंटर, सिक्योरिटी बूथ एवं शॉपिंग किऑक्स भी होंगे। हेलीपैड का एक रिसेप्शन बिल्डिंग भी होगा। हेलीकॉप्टर के इंतजार में बैठे लोगों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाई जाएगी। टॉयलेट ब्लॉक, वाटर बूथ, चिल्ड्रन प्ले एरिया, ओपन जिम आदि का भी निर्माण होगा। लगभग 6 एकड़ की भूमि में बाउंड्री वॉल एवं रिटेनिंग वॉल देते हुए इस पार्क का निर्माण होगा। ड्रेनेज एवं सिंचाई के लिए रेन वाटर हार्वेसिंटग एवं रिचार्ज पिट भी बनाई जाएगी। पार्क के चारों ओर 12 फीट चौड़ा वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर एवं छायादार वृक्षों के साथ-साथ फूलों आदि के पौधे तथा कई लॉन भी होंगे। लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच एवं गजीबो बनेंगे। योग एवं मेडिटेशन के लिए भी शेड बनाया जाएगा। इस विशाल एवं भव्य पार्क में एक ओपन एयर थिएटर भी होगा जहाँ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे।
अगले वर्षों में आप सबो के सहयोग एवं आशीर्वाद से गढ़वा एक नए रूप में दिखाई देगा। आप सबने जिस उम्मीद के साथ बदलाव किया है….उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूँगा।बस आपका प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद बना रहे ।
