महागामा के हटिया चौक के समीप बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ देखी गई.
आपने जो तस्वीर में देख रहे हैं यह तस्वीरें श्री-श्री 108 बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर हटिया चौक महागामा में शिव और पारवती माता को हल्की एवं मेंहदी का रश्म किया जा रहा है . यह तस्वीर आज सुबह की है .
जिसमें सभी महिलाओं ने मेंहदी लगाया. बताया जाता है कि सुबह से ही महिलाओं ने इस कार्यक्रम में लगी हुई है
और आप तस्वीरों में देखिए कि किस तरह महिलाओं के चेहरे पर खुशी खुशी है आप देखिए कि पहले मेहंदी एक थाली पर मेहंदी रखा हुआ है और वही से मेहंदी ले कर लगा रही है.
जिसमें शशिकांत झा,विनय कान्त झा,नन्द किशोर झा(छोटा पंडा)एवं सभी पंडित गण एवं सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
">