सुंदरपहाड़ी ) सुंदरपहाड़ी मध्य विद्यालय बालक में प्रखण्ड के शिक्षकों ने होली मिलन समारोह मनाया।
जिसमे बीपीओ नीरज चोधरी ढोल बाजन में जम के थिरके साथ ही बीआरसी कर्मी अजय जी, अरुण जी एवं शिक्षक गौतम बैरागी,रबिन्द्र पंडित, बसन्त पासवान आदि शिक्षकों समेत सीआरपी बगैरह ने भाग लिया।
सभी शिक्षक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर ढोल बाजन के साथ खूब झूमकर होलिमिलन समारोह मनाया।
">