शिक्षकों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान नियमावली एवं मिड-डे मिल से संबन्धित जानकारी दी गयी।।


आज जिले मे जागरूकता अभियान क्रम मे बसंतराय, प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, बसंतराय में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ॰ मोइन अख्तर द्वारा मिड-डे मिल से संबन्धित जानकारी दी गयी इसमे food certification के बारे मे विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही मिड- डे मिल मे

उपयोग होने वाले विभिन्न खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता निर्धारण हेतु FSSAI के मानकों की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की पैकेट बंद खाद्य पदार्थों को खरीदते वक्त हमे पैकेट मे छापे एकस्पाईरी डेट को अवश्य देखना चाहिए एवं हमे FSSAI द्वारा प्रमाणित वस्तुओं को ही खरीदना चाहिए।

उसके पश्चात तंबाकू नियंत्रण कोषांग के शंभू गोस्वामी द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के उदेश्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को COTPA 2003 के अधिनियमों का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उन्होने बताया की कैसे ToFEI नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करवाकर शिक्षक अपने-अपने संस्थान को तंबाकू मुक्त कर सकते हैं, और बच्चों के लिए एक स्वस्थ वातावरण का निमान कर सकते हैं।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here