जामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2022 के मद्दे नजर चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जामा प्रखंड क्षेत्र में 27 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए जामा पुलिस तत्पर है। साथ ही बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को भय मुक्त होकर बिना किसी दबाव में मतदान करने का अनुरोध किया। तथा किसी भी प्रकार के प्रतिकूल परिस्थिति में आने वाली परेशानी को लेकर प्रशासन को सूचना देने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा कि जामा पुलिस भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने के लिए तैयार है।
निरीक्षण के दौरान जामा थाना पुलिस ने मंगलवार को जामा प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये मतदान केंद्रों में प्राथमिक विद्यालय मेघी संथाली, राज्य कीय कृत मध्य विद्यालय फूलों पानी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सेजा पहाड़ी सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जानकारी ली।