शहीद बैजल बाबा के जयंती पर मेला का आयोजन।।

सुंदरपहाड़ी(एक संवाददाता)प्रखण्ड के बड़ा कल्हाझोर स्थित बैजल बाबा के प्रतिमा स्थल परिषर में हुल क्रांतिवीर शहीद बेजल सोरेन की जयंती के अवसर पर मेला और संथाली आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों एवं झामुमो प्रखण्ड कमेटी के द्वारा आयोजित की गयीं।

Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701

जसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय व राजमहल लोकसभा सांसद बिजय हांसदा ने भाग लिया। जँहा आदिवासी रीतिरिवाज अनुसार स्थानीय ग्रामीण ओर शहीद के बनसज के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही सांसद बिजय हांसदा ने सर्व प्रथम शहीद बेजल सोरेन के बंसज बजल सोरेन, लखीराम सोरेन,छोटा सोरेन, तालामय मुर्मू,सुनीता सोरेन, बिट्टू टुडू आदि के साथ मिलकर उनकी समस्या को सुना और हर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। ततपश्चात बेजल बाबा उर्फ सहीद बेजल सोरेन के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया।

इसके बाद बड़ा कल्हाझोर मेला स्थित संथाली आर्केस्ट्रा कार्यक्रम मंच में उपस्थित होकर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे झारखण्ड सरकार झारखण्ड के तमाम दलितों और आदिवासियों के उत्थान के लिये ततपर है थोड़ा संयम बरते सबका समाधान होगा। उन्होंने झामुमो प्रखण्ड कमेटी के तमाम पदाधिकारी एवं निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने गाँव मे प्रत्येक समस्या का समाधान प्रखण्ड स्तर से जिला स्तर तक करे।

साथ ही आदिवासियों को कहा यह आपकी ओर गरीब दलितों का सरकार है तथा हेमन्त सरकार आपकी समस्या की समाधान के लिए हमेशा ततपर है और आपकी कोई समस्या हो तो प्रखण्ड कार्यालय जाए झामुमो कार्यकर्ता आपको सहयोग करेंगे।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोड्डा सुबल मण्डल, साहेबगंज संजीव सामू हेम्ब्रम,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू, सचिव कुर्बान अंसारी, बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी, सीओ रविकिशोर राम, थाना प्रभारी परवीन कुमार मोदी, कुर्बान , सुनील समेत प्रखण्ड के तमाम झामुमो पंचायत अध्यक्ष, सचिव, सेकड़ो कार्यकर्ताओ सहित हजारो जनता मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here