शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।।

शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय के प्रांगण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना, उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हर वर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है।उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी कृतज्ञता तभी होगी जब हम सभी उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे,साथ ही साथ उन्होने कहा स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले तथा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को आज कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के लिए शहीद होने वाले महान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की तरफ से लड़े संघर्ष के फलस्वरूप ही हम सभी आज़ादी का आंनद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस के मौके पर हम उनको श्रद्धासुमन के साथ पुष्प अर्पित करते हैं।

मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here