शराबी दुल्हे से दुल्हन ने शादी करने से किया इन्कार।वधु पक्ष ने दुल्हा और मामा को बनाया बंधक।।

शराबी दुल्हे से दुल्हन ने शादी करने से किया इन्कार।वधु पक्ष ने दुल्हा और मामा को बनाया बंधक।।
रामगढ़ /रामजी साह।
बरमसिया पंचायत के टीटगो गांव में विगत रात बारात आयी थी, शादी की रस्में पुरी हो रही थी महिलाएं मंगलगीत गा रही रही थी ।वहीं शादी के लिए मंडप में आये शराबी दुल्हा को दैखकर दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया ।

इसमें दो पक्षों में काफी तानातानी गाली गलौज की दौर दोनों और से चलने लगा मौका देखकर सारे बाराती भाग गये। वधु पक्ष वर पक्ष से अपने दिये रुपया की मांग करने लगे वर पक्ष के इनकार करने पर ,वधु पक्ष ने शराबी दूल्हा और उसके मामा को बंधक बना लिया ।

सुचना पर पुलिस गांव पहुंचकर दुल्हा तथा उसके मामा को बंधनमुक्त कर थाना ले आई।यहां बता दें की रामगढ़ के नौखेता पंचायत के आमजोला गांव निवासी भुनेश्वर राय के पुत्र छोटु राय की शादी टीटगो गांव के रामफल राय की पुत्री के साथ तय हुआ था।शादी में वधु पक्ष की और से वर पक्ष को शादी में खर्च को लेकर एक लाख दस हजार रुपए दिए गए थे।

अब चूकी शादी नहीं होना था इसलिए वधु पक्ष वर पक्ष से अपना दिये रुपये की मांग करने लगा इन्कार करने पर वधु पक्ष ने वर पक्ष के दुल्हा और उसके मामा को बंधक बना लिया।

गांव में समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय तथा मेलर हिसाबी राय की अगुवाई में पंचायत भी बैठा लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया।वहीं शनिवार को थाना में दोनों पक्षो की पंचायत हुई पंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर वर पक्ष वधु पक्ष को 1,17500 रुपये हर हाल में अदा करना होगा दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद पुलिस ने दुल्हा छोटु राय तथा उसके मामा को पीआर बौंड में छोड़ दिया‌ ।थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here