व्यपारियों की सब्र का परीक्षा ना लें, हम महीनों बंद रखने हेतु मानसिक रूप से तैयार हैं: चैंबर।।


गोड्डा के व्यवासाई अपने संगठन के साथ कदम मिला कर साथ चल रहे है:- प्रितम गाडिया

आज खाद्यान प्रतिष्ठानों की अनिश्चितकालीन बंद के तीसरे दिन भी शत प्रतिशत सफल रहा। आज ज़िला के सभी प्रखंडो में चैंबर प्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण कर व्यापारियों के साथ बैठक भी की गयी। जिसमे सभी व्यापारियों ने कहा कि यदि व्यापार महीनों बंद करना पड़ा तो भी हम सभी मानसिक रुप से तैयार है।

इसबार होली तब ही हम व्यापारी मनायेंगे जब 2% कृषि कर सरकार द्वारा वापस ले लिया जायेगा। अब सरकार सोंचे की हम व्यापारियों के त्योहार को खराब करना है या खुशनुमा बनाना है? चेंबर सचिव प्रितम गाडिया ने बताया की आज सरकंडा, गंगटा ,गोढ़ी आदी के खद्यान व्यापारियों से मिलकर उनको कृषि उपज एवं पशुधन विपणन कानून की खामियों को भी बतलाया गया एवं उनको अनिश्चित कालीन बंद मे पुर्ण रुपेन सहयोग देने के लिए कहा गया।

श्री गाडिया ने बताया की आज गोड्डा उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय मे व्यवसायियों ने एक ज्ञापन सौंपा। इस कानून से भ्र्ष्टाचार चरम पर हो जायेगा ऐसा सभी व्यापारियों का भी कहना है। आज व्यापारियों ने सम्पर्क के दौरान बतलाया कि बहुत ग्राहक आएं और खाद्यान समान देने हेतु अनुनय विनय किया तथा अनाज को लेकर भयावह संकट की सामना करने की बात कही। यदि सरकार की इसी तरह का हठधर्मिता रही तो आम जनता एक एक दाना को मोहताज हो जायेगी, पैसा रहेगा लेकिन भूखा रहने का हालात उतपन्न हो जाएगा।

सरकार कल्पना कर सकती है बाजार में अनाज का कमी के कारण कितना भयावह स्थिति पैदा हो जायेगी।
गोड्डा चेंबर ने कल भी खाद्यान्न संबंधित व्यापार बंद रहेगा।

बंद को सफल बनाने में मुकेश भगत,निशांत शर्मा,धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार,चंदन कुमार,मुकेश बर्णवाल, राजेश कुमार,रमेश बजाज, प्रमोद साह, बसंत राउत,सुभाष कुमार माल, मुकेश बजाज, सोनू बजाज, अमित कुमार, मिथिलेश झा, पिंटू कुमार, ज्योतिष कुमार, संतोष मंडल, ललित बजाज,अंशु भगत,गौतम टेकरीवाल,मनिष भावसिंहका,कपिल भगत,मो. शाहजहां,मनिष बजाज, शुभकरण भगत, रितेश कुमार साह, विनय परशुरामका,पीयूष मंडल, हीरालाल मंडल,विकास कुमार,राकेश अग्रवाल,प्रविण कुमार,पंकज अग्रवाल मनोज साह गणेश सिंह,प्रमोद साह,सत्यनारायण मोदी,नलिन बर्णवाल,प्रदिप भावसिंहका,मिथलेश झा आदि
अनेक सदस्यों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here