वैसे बच्चे जिनका नामांकन सरकारी विद्यालय में है एवं दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नाम विद्यालय से हटा दिया जाए,उपायुक्त।

उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों को पोशाक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अविलंब भेजी जाए।सभी बीईओ इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साथ ही वैसे बच्चे जिनका अभी तक बैंक खाता नहीं है इंडिया पोस्ट बैंक में उनका खाता जल्द से जल्द खोला जाए। जानकारी दी गई की लगभग 56380 फार्म खाता खोलने के लिए बीईओ को उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के रंग रोगन का कार्य तथा वैसे विद्यालय जहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराएं ताकि शौचालय का निर्माण कराया जा सके। विद्यालय मद में प्राप्त राशि से शौचालय मरम्मती का कार्य किया जाय। वैसे शौचालय जिनकी मरमती नहीं की जा सकती है उन्हें चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराएं ताकि उक्त विद्यालय में नए शौचालय का निर्माण किया जा सके।

उपायुक्त ने निदेश दिया कि वैसे बच्चे जिनका नामांकन सरकारी विद्यालय में है एवं दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नाम विद्यालय से हटा दिया जाए। वैसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए विद्यालय लाने के लिए आवश्यक प्रयास किया जाए।

एमडीएम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मिड डे मिल के लिए राशन का उठाव सभी प्रखंड ससमय करें।सभी बीईओ अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय का भ्रमण नियमित रूप से करें। किसी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जानकारी दी गई की विद्यालय में प्रत्येक बुधवार बच्चों को मड़वा का लड्डू दिया जायेगा। इसके लिए सभी प्रखंड को राशि उपलब्ध करा दी गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here