
रांची: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का अभिषेक कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है. इसके बाद वीएचपी ने आम लोगों को रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है. वहीं, झारखंड के 3 लाख परिवारों तक पहुंचने के लिए 1200 समूह बनाये जायेंगे. इस गठन में वैसे परिवार शामिल होंगे, जिन्होंने वर्ष 2021 में राम मंदिर के निर्माण में बढ़-चढ़कर समर्थन किया था.
लोगों के घरों में निमंत्रण भेजा जाएगा
इस सिलसले में रांची स्थित प्रांत कार्यालय में हुई बैठक के बाद विहिप के प्रांतीय मंत्री बीरेंद्र साहू ने कहा कि 5 नवंबर को अयोध्या में अक्षत मिलेगा. जिसे निमंत्रण के तौर पर घर-घर जाकर लोगों को देना है. इसके साथ ही राम मंदिर की तस्वीर भी होगी. जिसके बाद उन्होंने बताया कि लोगों से गुजारिश की जाएगी कि वे सभी 22 जनवरी को स्थानीय मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करें, घर पर दीपक जलाएं और फिर अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन करने की योजना बनाएं. इसके बाद उन्होंने कहा कि 1 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के जरिए 3 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचने की योजना बनाई गई है, लेकिन जिन राम भक्तों तक विहिप कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाएंगे, उनसे भी अनुरोध है कि वे भगवान के दर्शन करें. फरवरी के बाद राम. राम के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर जाएं.
कार्यक्रमों की तारीख
इसके अलावा साहू ने बताया कि बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रम 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक श्रद्धानंद बलिदान दिवस, 14 व 15 जनवरी को समरसता दिवस, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा जो 16 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगी. इस संबंध में भी एक योजना बनाई गई, जिसमें रामचरितमानस का पाठ, हनुमान चालीसा, विजय महामंत्र और शाम की आरती की जाएगी.
बैठक में ये सभी मौजूद थे
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को मध्यनजर रखते हुए आम श्रद्धालुओं से 22 फरवरी 2024 के बाद दर्शन के लिए अयोध्या आने का अनुरोध किया जाएगा. इस बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र बिमल, प्रांत सामाजिक समरसता मुख्य मिथलेश्वर मिश्र, प्रांतीय संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांतीय बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, उपाध्यक्ष अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष नेत्रगांवकर, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार व रंगनाथ महतो, प्रांत सह सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जुगल किशोर प्रसाद, कुमार गौरव, विजय यादव, विनय कुमार, प्रांत प्रचार सह प्रमुख प्रकाश रंजन, विभाग मंत्री किशुन झा, कोलेश्वर टुडू, विजय कुमार, जगदीश मंडल, कुलदीप सिंह, गणेश शंकर. विद्यार्थी, रामप्रताप सिंह, राजेश, अजीत व अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे.
